November 7, 2024

सुरक्षा प्रभारी को पत्थर मारकर किया घायल, आरोपी चाइना गिरफ्तार

क ोरबा 20 अगस्त। बीते गुरुवार को जिले की कुसमुण्डा खदान में केबल चोरी करने घुसे चोर ने सुरक्षा प्रभारी अमरेश मिश्रा को पत्थर मारकर घायल कर दिया था, इस घटना की सूचना कुसमुण्डा पुलिस को हालांकि देर से दी गयी परन्तु सूचना मिलते ही कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने आरोपीयों की पतासाजी में टीम गठित की और 24 घण्टे के भीतर नामजद आरोपी को धर दबोचा, बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार था।

उक्त मामले में कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि श्गोलू उर्फ चायना नामक युवक जो कि कुसमुण्डा थाना अंतर्गत रिसदी निवासी है, के द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया था, शिकायत मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच कर पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, बाकी अन्य की पतासाजी अभी की जा रही है। बताना लाजमी होगा कि करोड़ो रूपये खर्च कर खदान की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी खदान की सुरक्षा तो दूर स्वयं की सुरक्षा भी नही कर पा रहें हैं, छोटी छोटी चोरियों की अनदेखी ही बड़ी घटनाओं की वजह बन रही है। कुसमुण्डा खदान में साधन व संसाधनों की सुरक्षा के नाम पर कई बल तैनात है, बावजूद इसके ये हर प्रकार की चोरी व घटनाओं को रोकने में नाकाम है। वहीं उंगलियों की गिनती की संख्या में स्थानीय पुलिस बल हैं जिन पर पूरे थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी है। एसईसीएल कुसमुण्डा खदान एक सीमित क्षेत्रफल में फैला हुआ खदान है जंहा पर औद्योगिक सुरक्षाबलों के साथ विभागीय सुरक्षाबल, होमगार्ड इत्यादि की काफी संख्या में तैनाती है फिर भी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में ये सभी लगातार नाकाम हो रहें है।

Spread the word