पंप हाउस कॉलोनी सर्वे के लिए क्यों चुना गया ?
कोरबा 20 अगस्त। अनुविभागीय अधिकारी कोरबा ने जारी एक आदेश में अक्टूबर 2019 में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक उपक्रमों के भूमि पर काबीज झुग्गीवासियों का सर्वे किया जाए आदेश में केवल पंप हाउस कॉलोनी का ही सर्वे तीन दिवस के अंदर कराने हेतु ढाई दर्जन से अधिक राजस्व और निगम के कर्मचारियों -अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो समझ से परे है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कहा है कि शहर के सर्वांगीण विकास में झुग्गी वासियों का महती योगदान है इसलिए उन्हें मोर जमीन मोर मकान के तहत सर्व सुविधा युक्त आवास बना कर दी जाए ताकि कोरबा शहर झुग्गी मुक्त के साथ झुग्गी वासियों का जीवन स्तर बेहतर हो सके कोरबा नगर निगम अंतर्गत आधे से अधिक वादों में सार्वजनिक उपक्रम की अनुपयोगी भूमि एसईसीएल, सीएसईबी, बाल्को आदि मैं झूंगी वासी निवासरत है केवल पंप हाउस कॉलोनी सर्वे के लिए क्यों चुना गया? कोरबा शहर में सबसे अधिक सीएसईबी की भूमि पर झुग्गी झोपड़ी काबीज है सभी झुग्गी झोपडिय़ों में एक साथ या बारी बारी से सर्वे होगा या नहीं इसका उल्लेख अनुविभागीय अधिकारी के आदेश में नहीं है। भू माफियाओं का नजर 20 वर्षों से पंप हाउस, 15 ब्लॉक, मुड़ापार, कुआंभट्टा, काशी नगर, पथर्रीपारा, ढोढ़ीपारा मानस नगर आदि भूमि पर नजरे लगाए हुए हैं।