December 23, 2024

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे – फोटोग्राफरों ने किया मिलन समारोह का आयोजन

कोरबा। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य में कोरबा के फोटोग्राफरों द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपने अनुभव बताएं। सुनील पांडे ने फोटोग्राफी व्यवसाय के बारीकियों से अवगत कराया। अमित अग्रवाल ने कहा कि एक दूसरे मिलकर एकता के साथ रहना है। संदीप शर्मा ने कहा कि कोरबा के समस्त नागरिकों को अपने उत्तम से उत्तम क्वालिटी एवं सेवाएं देने का संकल्प के साथ काम करना चाहिए। अशोक साहू ने कहा कि करोना काल में भी गंभीर विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी अपनी सेवाएं को निरंतर चालू रख कर सभी नगर वासियों के समक्ष कोरोना वारियर्स के रूप में फोटोग्राफर सामने आकर काम किये। इस अवसर पर केक कटिंग किया गया। गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सुनील पांडे, संदीप शर्मा, अमित अग्रवाल, अशोक साहू, बंसी जायसवाल, अनिमेष बॉस, आशीष अग्रवाल, विजय कुमार, पदूम रावत, सुरेंद्र बर्मन, धनंजय जायसवाल, दूजे कुमार, रोशन अग्रहरी, प्रकाश अग्रहरी, विदेशी रावत, प्रकाश अग्रहरी, फारुख खान, प्रदीप प्रजापति, ललित जांगडे, राधे राठौर, रवि साहू, नवीन देवगन, महेंद्र पाल सिंह, राहुल जोशी, प्रमोद कुमार, हनुमंत, राजेंद्र कुमार, कल्याण कुंभकार, कृष्णा पटेल, कुलदीप, अंकित पाठक, देवेंद्र ठाकुर, महेंद्र जायसवाल, आशिक चौहान, रोहित कुमार नरेंद्र फेल विजय कुमार किरण कुमार, कृष्ण कुमार, अजय साहू, मदन गोपाल, काशीराम, संतोष कुमार, अमन जायसवाल, उपस्थित थे।

Spread the word