December 23, 2024

हरदीबाजार तहसील को जिला बनाने की मांग

कोरबा 21 अगस्त। हरदी बाजार तहसील को जिला बनाने की मांग ग्राम पंचायत भवन हरदी बाजार मे सरपंच पंच जनपद सदस्य तथा वरिष्ठ लोगों ने ग्राम सभा की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता नरेश टंडन ने किया इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए की छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को एक प्रस्ताव भेजकर मांग करने का निर्णय लिया गया की हरदी बाजार तहसील को अविलंब जिला बनाया जाए और जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भेंट कर हरदी बाजार को जिला बनाए जाने की मांग रखेंगे। हरदी बाजार कटघोरा विधानसभा के मुख्य केंद्र तथा प्रतिष्ठित ग्राम में आता है तथा यहां के लोग हमेशा कटघोरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं जिससे हरदी बाजार को जिला बनाए जाने का वास्तविक अधिकार बनता है इस तरह के प्रस्ताव पारित होने से जिला बनाए जाने से क्षेत्र के चौमुखी विकास होगा।

Spread the word