November 7, 2024

ग्राम रंजना में एक दिवसीय कृषक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 21 अगस्त। कटघोरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र कोरबा के कृषि वैज्ञानिकों की ओर से ग्राम रंजना में एक दिवसीय कृषक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों को मौसम पूर्वानुमान के बारे में जागरुक करना था। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक ने कृषकों को मौसम संबंधी सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि मौसम का मिजाज समझकर वे अपने खेतों और उनमें लगी फसलों का दशा बेहतर कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों के मोबाइल में मेघदूत, दामिनी एवं क्राप डाक्टर एप को डाउनलोड करके इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में भारत सरकार से वित्तीय पोषित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना का संचालन पिछले दो वर्षों से हो रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को सप्ताह में दो बार भारत मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कृषि मौसम सलाह तैयार कर विभिन्न संचार माध्यमों से पहुंचाई जाती है। इस सेवा का लाभ कृषक अपने मोबाइल में मेघदूत एप डाउनलोड करके भी ले सकते है। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा एसके उपाध्याय ने मौसम से संबंधित रोचक जानकारियां कृषकों के साथ साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कृषकों को दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए जागरुक किया। इस कार्यक्रम में ग्राम रंजना के 40 कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के दिलीप पाटले एवं युवा व्यवसायी नीलम जायसवाल भी उपस्थित रहे। कृषि वैज्ञानिकों से मिले मार्गदर्शन से किसानों में भी उत्साह रहा।

Spread the word