December 23, 2024

ग्राम सेवक को हटाने की मांग

कोरबा 21 अगस्त। कृषि विभाग के ग्रामसेवक रूसीला चौहान की गतिविधियों को लेकर ग्रामीण परेशान है। फूलसरी के सरपंच ओमप्रकाश कंवर ने इस बारे में कलेक्टर से शिकायत की है।

कहा गया कि विकासखंड कोरबा में कृषि विभाग के ग्राम सेवक रूसीला चौहान के द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए ग्रामीणों से वसूली की जाती है। जनप्रतिनिधियों से चेतावनी भरे लहजे में बात करने का उसका अंदाज लोगों का आक्रोशित कर रहा है। गांव में जाकर राजनीतिक विदिवेश फैलाने का काम भी इसके द्वारा किया जा रहा है। सरपंच, सचिव और लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस कर्मचारी की हरकतों की जांच कराने के साथ इसे यहां से हटाएं।

Spread the word