November 7, 2024

14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कोरबा 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा द्वारा 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में 3 सितंबर को आईटीआई तानसेन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा किसके तैयारी के लिए 25 अगस्त को शिक्षक सदन घंटाघर में संध्या 4.00 बजे कर्मचारी अधिकारियों की बैठक रखी गई है। जिसमें 3 सितंबर के धरना प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई जाएगी तथा जिला स्तरीय फेडरेशन के रिक्त पदों की पूर्ति भी की जाएगी।

संयोजक प्यारेलाल चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा जुलाई 2019 से जुलाई 2021 तक 2 साल में सभी कर्मचारी, अधिकारियों को प्रतिमाह 5000 रुपए से 20000 रुपए तक का वेतन कम प्राप्त हो रहा है ।3 सितंबर धरना आंदोलन को सफल बनाने के लिए संरक्षक केआर डहरिया,संयोजक प्यारे लाल चौधरी एकार्यकारी संयोजक जनार्दन उपाध्याय एमहासचिव आर के पांडे, सह सचिव तरुण राठौर, सुरेश द्विवेदी, गजानन दुबे, राम कपूर कुर्रे, कोषाध्यक्ष विनय सोनवानी, प्रवक्ता प्रशांत गुप्ता, अनूप सिंह कोराम प्रचार सचिव राजेश राय, सर्वेश सोनी, सचिव केडी पात्रे एएनके राजवाड़े, डॉक्टर सोलंकी एवं विकास खंड संयोजक कोरबा, राजेंद्र जोशी कटघोरा, एसएनसीयू पाली टेकराम श्रीवास पोड़ी उपरोड़ा, एम एल पटेल करतला, आरडी श्रीवास, काशीराम सुमन आदि कर्मचारी अधिकारी साथी जुटे हुए हैं।

Spread the word