December 23, 2024

वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष बचाने का लिया संकल्प

कोरबा 22 अगस्त। कोरबा हरियर धरती टीम की अनोखी पहल वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष बचाने का लिया संकल्प रेलवे अधिकारी कर्मचारियों टीम हरियर धरती समय-समय पर आसपास के क्षेत्रों पर वृक्षारोपण करते हैं और 100ः बचाने का प्रयास करते हैं आज हरिहर धरती की टीम उन सभी वृक्षों की पूजा आरती कर रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया इस मौके पर अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, एलआर गुप्ता, आरपी सिंह, सुधीर कुमार, धर्मवीर सिंह, मनोज कुमार, आदित्य, रविंद्र, राम सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word