छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की गुना जैसी घटना से बचे पुलिस अमला: सरगुजा आई जी डांगी ने जारी किया निर्देश Markanday Mishra July 16, 2020 अम्बिकापुर 16 जुलाई। रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने मध्यप्रदेश के गुना जिले मे पुलिस ज्यादती की घटना के मद्दे नजर समस्त पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी दी है कि लोगों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस महानिरीक्षक ने मध्यप्रदेश के गुना जिले मे पुलिस के बर्ताव से दुखी होकर कृषक पति व पत्नी द्वारा जहर सेवन की घटना के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी यह सुनिश्चित करें तथा अधीनस्थों को ब्रीफ करें कि अतिक्रमण हटाने, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई एवं किसी भी प्रकार की जांच के दौरान मारपीट, गाली गलौज किसी भी परिस्थिति मे न किया जाए। ऐसे कर्मचारियों को सार्वजनिक कार्यों और समुगदायिक दायित्वों से दूर रखे जो पूर्व मे ऐसी घटनाओं मे शामिल रहे हो। पुलिस महानिरीक्षक डांगी ने कहा है कि निर्देशों के बावजूद ऐसी हरकत संज्ञान मे आई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। Spread the word Continue Reading Previous पिछड़ा वर्ग की थानेश्वर साहू को सौंपी गई कमान, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुचाने का करेंगे प्रयासNext लकड़ी तस्करों ने ढूंढा अनोखा तरीका, चकित कर देने वाला है मामला Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024