अपराध छत्तीसगढ़ लकड़ी तस्करों ने ढूंढा अनोखा तरीका, चकित कर देने वाला है मामला Markanday Mishra July 16, 2020 रवि शुक्लामुंगेली 16 जुलाई। जिले में लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि इस भरे मानसून के मौसम में भी इमारती लकडियों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। लकड़ी तस्करों के द्वारा इमारती लकड़ियों की तस्करी करने का अनोखा रास्ता निकाला गया है, जिसमें वे मनियारी नदीे की सहायता लेकर लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं। आपको बता दें कि लोरमी विकासखण्ड के खुड़िया वन परिक्षेत्र के जंगलों में इमारती लकड़ियों की धड़ल्ले से कटाई कर उसकी तस्करी की जा रही है जिसकी कोई खबर वन विभाग को नहीं लग पाती। यही कारण है कि लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। वही समय-समय पर वन विभाग की टीम के द्वारा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही तो की जाती है लेकिन उसके बाद भी लकड़ी तस्कर इमारती लकड़ियों की तस्करी लगातार कर रहे हैं। वजानकारी के अनुसार कल देर रात खुड़िया वनपरिक्षेत्र के ग्राम चचेड़ी में मनियारी नदी के रास्ते लकड़ियों को पानी में बहा कर ले जाया जा रहा था जिसे गश्त में निकली वन विभाग की टीम ने जप्त किया है। जानकारी के मुताबिक सागौन के गोलों की तस्करी की जा रही थी। वन विभाग की टीम कुल 19 नग लकड़ियों को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। Spread the word Post Navigation Previous मध्यप्रदेश की गुना जैसी घटना से बचे पुलिस अमला: सरगुजा आई जी डांगी ने जारी किया निर्देशNext ननकीराम कंवर के खत का ऐसा असर, पकड़े जाने लगे स्याह दुनिया के खिलाड़ी, मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण 28 दिसंबर को Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ विष्णु की पाती ने महिलाओं के जीवन में दी खुशियों की सौगात Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं Admin December 23, 2024