December 23, 2024

मवेशी चराने गया ग्रामीण घर नहीं लौटा, मिला शव

कोरबा 23 अगस्त। घर से मवेशी चराने निकला ग्रामीण नहीं लौटा। दूसरे दिन गांव के पास कोसाबाड़ी में बने झाला में उसका शव मिला। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच.पड़ताल में जुटी है।

रजगामार चौकी अंर्तगत ग्राम बुंदेली के पखनपारा निवासी राजकुमार कंवर शुक्रवार की सुबह घर से मवेशी लेकर चराने निकला था, जो शाम को नहीं लौटा। हालांकि मवेशी घर वापस पहुंच गई थी। परिजन ने आसपास क्षेत्र में पतासाजी की, लेकिन राजकुमार नहीं मिला। शनिवार को सुबह से खोजबीन शुरू की गई। तब बुंदेली के आश्रित गांव छापरभाठा बस्ती के समीप कोसाबाड़ी में बने झाला में उसका शव मिला। परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Spread the word