करंट की चपेट में आया ग्रामीण, किसान सभा ने मांगा मुआवजा
कोरबा 23 अगस्त। ग्राम मड़वाढोढा में एक ग्रामीण 11 केवी लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से आहत हो गया। झुलसे ग्रामीण को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना को लेकर किसान सभा ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बांकीमोंगरा अंतर्गत मड़वाढोढा निवासी हरदयाल सुबह अपने खेत में काम करने गया था। इसी दौरान वह खेत के पास से होकर गुजरी 11 केवी बिजली सप्लाई लाइन के करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में हरदयाल झुलस गया। करंट का झटका लगते ही दूर फेंका गया। गांव के लोगों को इसकी जानकारी होने के बाद डायल 112 की मदद से उसे कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर अस्पताल पहुंचे। किसान सभा के पदाधिकारियों ने इस घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही को बताया है। वहीं घटना में झुलसे किसान को विभाग की ओर से उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। वहीं झुकी हुई लाइन का जल्द सुधार करवाने की मांग की गई है।