December 23, 2024

सड़क दुर्घटना में मरवाही विधायक के पुत्र सहित तीन युवकों की मौत

कोरबा 24 अगस्त। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मरवाही क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम पंचायत तानाखार के सड़क पारा पेट्रोल पंप के पास रात लगभग 12:30 बजे की है I रॉयल बस और कार क्रमांक CG-10 BE-1502 में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर की कार सवार तीन लोगो की मौत हो गई I

जानकारी के अनुसार मृतकों में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक के पुत्र प्रवीण ध्रुव, बांगो सब स्टेशन के जेई कुशल कंवर एवं लाईन हेल्पर शंकर पोर्ते शामिल है I

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी तथा थाना प्रभारी नवीन देवांगन तथा बांगों पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और दर्घटना ग्रस्त कार बस में जाकर फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिये निकाला गया। इस दर्दनाक घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक के के ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।

Spread the word