अपराध छत्तीसगढ़ डकैती से पहले योजना बनाते पकड़े गए, बहुत दिनों बाद जिला पुलिस के हाथ आने लगे गंभीर केस, हरियाणा के हैं डकैत Markanday Mishra July 16, 2020 कोरबा 16 जुलाई। कटघोरा पुलिस ने पांच माह पूर्व कटघोरा व बिलासपुर में हुई चोरियों के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। फिर से शहर में आकर डकैती की योजना बना रहे इस गिरोह को पकड़कर होने वाली वारदात को रोकने का काम किया है, वहीं पुरानी चोरी को भी सुलझाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व के मामले में आशिक पिता शेर मोहम्मद, शाहिद पिता यूनूस दोनों 28 वर्ष निवासी ग्राम नुह, मेवात हरियाणा एवं आरिफ पिता कासम 26 वर्ष निवासी ग्राम आधांकी जिला नुह, मेवात हरियाणा को पकड़कर चोरी व डकैती में उपयोग लाए जाने वाले सामानों का जखीरा बरामद किया गया है। ये आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में फंस गए। इनके विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर चोरी के और मामलों में जांच-पड़ताल व पूछताछ की जा रही है। कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि कुछ और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। Spread the word Post Navigation Previous ननकीराम कंवर के खत का ऐसा असर, पकड़े जाने लगे स्याह दुनिया के खिलाड़ी, मामला जानकर दंग रह जाएंगे आपNext राजधानी के ये बड़े कांग्रेस नेता कोरोना पाजिटिव्ह मिले, कई नेता, विधायक, मंत्री रहे सम्पर्क में, मच गया हड़कंप Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभागायुक्त ने कोसाबाड़ी जोन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का किया निरीक्षण Admin December 22, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से Admin December 22, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ रायगढ़ में प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 27 को, जिले से शामिल होंगे 80 शिक्षक Admin December 22, 2024