December 24, 2024

कोरबा 24 अगस्त। अपनी मां के साथ घर में गत रात्रि सोई मासूम को तड़के जहरीले करैत सर्प ने डंस लिया। जिससे कि उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने भी सर्प को घेरकर मार डाला।

जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत ग्राम लाफागढ़ के दादरपारा निवासी इंद्रपाल सिंह जगत की 30 वर्षीय पत्नी अपने घर में 6 वर्षीय पुत्री सुजाता को लेकर सोई थी। रात्रि में 3 बजे के लगभग एक सर्प ने उसे डंस लिया। मासूम सुजाता के चीखने पर उसकी मां ने परिवार के सदस्यों को बताया। जिसके बाद उसके परिजनों ने एक ओर जहां सर्प को घेरकर मार डाला वहीं दूसरी ओर मासूम को 108 वाहन के माध्यम से पाली सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Spread the word