December 24, 2024

कोरबा 24 अगस्त। हरदीबाजार से अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब अपने घर ले जा रहे दो युवकों को पकड़कर पुलिस ने शराब एवं उसके परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार हरदीबाजार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम दर्राखांचा निवासी गोविंद सिंह यादव उम्र 22 पिता अजब सिंह यादव तथा ग्राम अंडीकछार निवासी शनि कुमार धनुहार उम्र 20 पिता अमरसिंह धनुहार अपने बाइक क्रमांक एनएचएफ डिलक्स सीजी.12-बी, 8781 में एक थैले में 29 पाव देशी शराब को अवैध रूप से अपने गांव बिक्री करने के लिए हरदीबाजार की ओर से ले जा रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर रात्रि 9.15 बजे हरदीबाजार टीआई अभय सिंह बैस ने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों से उपरोक्त शराब एवं उनकी बाइक को जब्त कर उनके विरूद्ध धारा 34-2,क-ख आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की। प्रकरण को विचारण के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Spread the word