December 24, 2024

लायंस क्लब ऑफ द्वारा किया गया ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण

कोरबा 25 अगस्त। 24 अगस्त 2021 को लायंस क्लब ऑफ कोरबा के द्वारा जहाँ हरियाली वहाँ खुशहाली की भावना के साथ मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। अतिथि के रुप में लायन राजकिशोर प्रसाद (महापौर, नगर पालिक निगम कोरबा), एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी (मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन), श्रीमति प्रियंका पाण्डेय डी.एफ.ओ. (वन मण्डलाधिकारी कोरबा), डाँ राजेन्द्र सिंह पिं्रसीपल (मिनीमाता गर्ल्स कालेज), डॉ पापिया चतुर्वेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखकर प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुवे फलदार, एवं औषधियुक्त पौधे ट्री गॉर्ड के साथ रोपित किये गए।

कार्यक्रम में महापौर लायन राजकिशोर प्रसाद ने लायंस क्लब के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पुनित कार्यो के लिए बधाई दी, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने क्लब की प्रशंसा करते हुए पौधे के महत्व के बारे में बताया व सभी को पोधे लगाने के लिए प्रेरित किया, वन मण्डलाधिकारी कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय जी डी.एफ.ओ. ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही हमें पेड़ों को काटने से भी बचाने चाहिए व इसके लिए क्लब को बधाई भी दिए, पिं्रसीपल डाँ राजेन्द्र सिंह (मिनीमाता गर्ल्स कालेज) ने भी पौधे के रख-रखाव के बारे में बताया व प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने कहा, डॉ पापिया चतुर्वेदी जी ने वृक्ष से संबंधित जानकारी व एहितयात के साथ हर सम्भव सहयोग करने की बात भी कही।

कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे, लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख, लायन श्रीकांत बुधिया, लायन मीना सिंह, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), ला. संतोष खरे, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन दर्शन दुआ, लायन रामगोपाल डिक्सेना, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन अमरेश सिंघानिया, लायन अशोक मोदी, लायन संतोष राठौर, लायन राकेश अग्रवाल, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन भगवती गोयनका एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word