November 22, 2024

जिला पंचायत सीईओ ने पसान पहुंच कर जनप्रतिनिधियों से समस्याओं पर की चर्चा

कोरबा 25 अगस्त। जिला पंचायत सीईओ ने समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया। पसान पहुचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में सरपंच प्रतिनिधि रामशरण सिंह
तॅवर एवं उप सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय ने सीईओ का स्वागत किया। वही सीईओ ने कटघोरा डीएफओ शमा फारुखी एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय मरकाम जनपद पंचायत सीईओ ओम प्रकाश शर्मा एवं बीईओ श्री जोगी व तहसीलदार, एस डी ओ सिंह के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। जिला सीईओ कुंदन कुमार के पसान आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

पसान क्षेत्र के विकास में योगदान के लिए के लिए कुंदन कुमार की सकारात्मक भूमिका रही है अपने इस पसान दौरे में उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण के लिए एवं साथ ही साथ बस स्टैंड डेवलपमेंट के लिए मुख्य बस स्टैंड की स्थापना, मुक्तिधाम, व्यवसायिक कांप्लेक्स, समुदायिक भवन विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए एबस्ती की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग सीसी रोड, एवं हॉस्पिटल की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग सीसी रोड जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान कराए जाने पर अपनी सहमति जताई इसकेसाथ ही अपने पुराने दिए हुए कार्यों में से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसान सीसी रोड का निरीक्षण भी किया, कार्यों की गुणवत्ता देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं पसान क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की जिसमें जनपद उपाध्यक्ष रामप्यारी जाखड़ सरपंच पसान विनीता देवी तॅवर, उप सरपंच हीरादेवी पाण्डेय, सरपंच कुम्हारी शुभावन सिंह, सरपंच कर्री रोहिणी मरावी,सरपंच पोड़ी कला सम्मार सिंह एवं जनप्रतिनिधि प्रकाश जाखड़, जुनैद खान एसंदीप जाखड़, हिमांशु पाण्डेय एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे सभी क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर रानू साहू जिला सीईओ कुंदन कुमार एवं जनपद पंचायत सीईओ ओम प्रकाश शर्मा के प्रति आभार एवं प्रसन्नता व्यक्त की है जिन्होंने लगातार मुहिम चलाकर सालों से विकास से अछूते रहे पसान क्षेत्र को अनेक सौगात देकर यहां के विकास को गति देने में अपना भरपूर योगदान दिया है।

Spread the word