December 23, 2024

सड़क दुर्घटनाएं रोकने मवेशियों को लगेंगे रिफ्लेक्टर रेडियम, कलेक्टर श्रीमती साहू ने दिए निर्देश

तीन नोटिस पर भी पटवारी ने नहीं दी रिपोर्ट तो होगी कार्रवाई

कोरबा 25 अगस्त 2021. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने समय सीमा की बैठक के दौरान राजस्व विभाग के कार्यों के समीक्षा के दौरान जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन तथा आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि तहसील और एसडीएम कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान पटवारियों के जांच प्रतिवेदन के कारण कई राजस्व प्रकरणों के लंबे समय से अटके होने की जानकारी मिली है। कलेक्टर ने ऐसे सभी प्रकरणों में पटवारियों को जांच प्रतिवेदन के लिए तीन बार नोटिस देने के निर्देश प्रभारी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने तीन बार नोटिस देने के बाद भी यदि पटवारी द्वारा संबंधित प्रकरण से जुड़ी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाती है तो, ऐसे पटवारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय की डब्लयूबीएम शाखा की हल्केवार एंट्री करवाने के लिए भी कहा। श्रीमती साहू ने अर्थदण्ड वसूली की एंट्री सी-1 में सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद अनुविभागीय अधिकारियों को पटवारी बस्ता का निरीक्षण करने को भी कहा।

सड़क किनारे के सभी गांवो के मवेशियों को लगाया जाएगा रिफ्लेक्टर रेडियम, सड़क दुर्घटनाएं रूकेगी

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने मवेशियों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी पहल की है। उन्होंने जिले के मुख्य मार्गों से लगे गांवो के मवेशियों के सींगो या गले पर रिफ्लेक्टर रेडियम लगाने के निर्देश उपसंचालक पशु चिकित्सा को दिए। उन्होंने कहा कि रेडियम लग जाने से दूर से ही वाहन चालकों को पशुओं के सड़क पर मौजूद होने के बारे में पता चल सकेगा जिससे पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाएं रूकेगी। साथ ही पशुओं की मौत का भी खतरा कम होगा।

Spread the word