देश बड़ी ख़बर जम्मू कश्मीर में फिर मारे गए तीन आतंकी, इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी Markanday Mishra July 17, 2020 श्रीनगर 17 जुलाई। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है. अब भी इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.इससे पहले नागनाद चिम्मेर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच इलाके में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गया. अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अभी इलाके में और आतंकी छिपे हैं और मुठभेड़ जारी है. इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को भी मार गिराया था. दरअसल, गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पार कुछ अज्ञात लोगों की संदिग्ध हरकत का पता चला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को रोकने की कोशिश की थी. इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. उस मारे गए आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल भी बरामद हुई थी. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया के लिए सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इस साल कश्मीर घाटी में 133 आतंकी मारे जा चुके हैं. Spread the word Post Navigation Previous मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकवाणी में इस बार न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं विषय पर होगी बात : 22, 23 एवं 24 जुलाई को करा सकते हैं रिकाॅर्डिंगNext इस नासपीटे ने भगवान को भी नहीं बख्शा, भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का है मामला Related Articles दिवस विशेष देश देश में आज @ कमल दुबे Markanday Mishra November 10, 2022 दिवस विशेष देश देश में आज @ कमल दुबे Markanday Mishra November 9, 2022 दिवस विशेष देश देश में आज @ कमल दुबे Markanday Mishra November 8, 2022