December 23, 2024

समय सीमा की साप्ताहिक बैठक : डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की हुई समीक्षा

सभी को मिले निःशुल्क ईलाज की सुविधा, स्वास्थ्य कार्ड में जुड़वायें सभी परिजनों के नाम – कलेक्टर श्रीमती साहू

कोरबा 25 अगस्त 2021. कलेक्टर श्रीमती साहू ने समय सीमा की बैठक में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता कार्ड के माध्यम से जिले में मरीजों के ईलाज की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला अस्पताल सहित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कार्ड से किए गए निःशुल्क ईलाज के बारे में बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिक से अधिक संख्या में गरीब और जरूरतमंद मरीजों का ईलाज डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जारी कार्ड द्वारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती साहू ने कहा कि शासन की तरफ से इस योजनांतर्गत सभी को निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिल रही है। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर अपने सभी परिजनों के नाम जुड़वाने की अपील भी की। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड च्वाइस सेंटर और लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से तय समय 30 सितंबर तक बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शीघ्रता से हो शिक्षकों की भर्ती, दो माह में पूरे हो सभी अधोसंरचना संबंधी काम

समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों के लिए स्वीकृत विभिन्न शैक्षिक एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज को दिए। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दो माह के भीतर अपने क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के अधोसंरचना संबंधी सभी कामों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों के लिए जिले के योग्य शिक्षकों से आवेदन करने को भी कहा है। जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के 21 पद प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती के लिए निर्धारित है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभी केवल सात शिक्षकों ने ही आवेदन दिए हैं। ऐसी स्थिति में शेष रिक्त पदों पर संविदा आधार पर भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू करनी होगी। स्कूलों के जल्द से जल्द व्यवस्थित संचालन और विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने शासकीय स्कूलों के निर्धारित मापदण्ड पूरे करने वाले योग्य शिक्षकों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदन के लिए कहा है।

Spread the word