छत्तीसगढ़ में कम वर्षा से अकाल की आहट ! मौसम विभाग ने भी दे दी स्पष्ट चेतावनी….!!
रायपुर 26 अगस्त । कम वर्षा से धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती है ! कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि, कुछ दिनों में बारिश नहीं होने पर अकाल की आशंका जताई जा रही है ! दरअसल, मौसम विभाग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. केवल स्थानीय प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. अगले कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो कई जिलों में सूखे का संकट गहरा सकता है !
वहीं बारिश की राह देख रहे छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है. उन्हें अकाल की आशंका है. किसान कहते हैं कि पूरा खेत ही सूख गया है. आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी और पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.
मौसम विज्ञानी ने केआर साहू ने बताया कि वर्तमान में अभी कोई सिस्टम जनरेट नहीं हो रहा है. आने वाले कुछ दिनों में नए सिस्टम बनने के आसार भी नजर नहीं आ रहे है. स्थानीय प्रभाव की वजह से एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है, लेकिन सिस्टम की वजह से बारिश होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. किसानों के लिए कोई राहत की बात नहीं है ! छत्तीसगढ़ में केवल सुकमा में औसत से ज्यादा बारिश हुई है ! जबकि 12 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है और 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई है !