December 23, 2024

सीजीपीएससी कोचिंग में ईडब्ल्यूएस को भी शामिल करेंः सिन्हा

कोरबा 30 अगस्त। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया है की सितंबर माह से छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग की परीक्षा तैयारी हेतु कोचिंग प्रारंभ करने की घोषणा की गई है जिसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसमें कोचिंग के माध्यम से सीजीपीएससी की तैयारी कराई जाएगी लेकिन आर्थिक दृष्टि से कमजोर को यानी ईडब्ल्यूएस को छोड़ दिया गया है जिसे सम्मिलित करने हेतु जिले के संबंधित विभाग प्रमुखों द्वारा प्रदेश शासन को आर्थिक दृष्टि से कमजोर को भी कोचिंग में शामिल करने की अनुमति ली जाए।

सिन्हा ने आगे बताया कि जिले मैं प्रदेश स्तर पर प्रयास किया जाए ताकि आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग को सीजीपीएससी परीक्षा में सम्मिलित होने के पूर्व कोचिंग करने का अवसर मिल सके। कलेक्टर को इस पर विशेष रूचि लेते हुए सीजीपीएससी कोचिंग में आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को भी शामिल कर छत्तीसगढ़ को अच्छे नागरिक देने का प्रयास किया जाए।

Spread the word