September 19, 2024

वनमंडल कटघोरा के गांवों में घुम रहे हाथियों का दल

कोरबा 30 अगस्त। वनमंडल कटघोरा के फुलसर, रोदे, कोदवारी एवं डंगोरा गांव में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के क्षेत्र में मौजूदगी से ग्रामीण काफी हलाकान हैं। इन हाथियों द्वारा लगातार ग्रामीणों के फसल रौंदे जा रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। हालांकि वन विभाग द्वारा पीड़ित ग्रामीणों को नुकसानी की क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है लेकिन यह इतनी कम है कि जितनी लागत ग्रामीण फसलों को तैयार करने में लगाते हैं उसके एक हिस्से के बराबर भी नहीं होता। मेहनत जो करते हैं वह अलग से व्यर्थ चला जाता है।

ग्रामीणों द्वारा वन्य प्राणी के उत्पात में नुकसानी पर दी जाने वाली मुआवजा बढ़ाने की मांग की जा रही है लेकिन शासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि वन्य प्राणियों के हमले में जन हानि पर दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया गया है। बीती रात हाथियों के दल ने उपरोक्त गांव में पहुंचकर कई किसानों की फसल को रौंद दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह मौके पर पहुंचे और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की।

Spread the word