November 21, 2024

मरम्मत के 3 माह में उखड़ी एनएच की सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल

कोरबा 31 अगस्त। एनएच कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर चैतमा पाली बस स्टैंड के पास सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। मरम्मत के तीन माह बाद ही मटेरियल उखड़ने से कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। गड्ढों में बारिश का पानी भरने से कीचड़ के बीच चालकों को आवाजाही करने की मजबूरी बनी है। सूखने पर धूल उड़ने से भी परेशानी होती है।

नगर के लोगों ने बताया कि रोड किनारे नाली निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी। रोड किनारे बची हुई मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया, अगर बारिश नहीं हुई तो इससे अब धूल भी उड़ती है। दुकान संचालकों को भी परेशानी हो रही है। इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था। मगर अब तक न तो गड्ढों को पाटा गया है और न ही सड़क पर छोड़ी मिट्टी की सफाई कराई गई है। नाली का निर्माण भी अधूरा छोड़ दिया गया है। हालांकि सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया है । नेशनल हाईवे सड़क बस्ती से बाहर होकर गुजर रही है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता एके वर्मा का कहना है कि जहां भी सड़क खराब हुई है उसकी मरम्मत कराई जाएगी।

Spread the word