January 12, 2025

वन विभाग ने बाइक सहित 9 नग चिरान लकड़ी किया बरामद

कोरबा 31 अगस्त। वन मंडल कटघोरा में लकड़ी तस्करी को रोकने अब रात में अधिकारी.कर्मचारी गश्त करने लगे हैं। इसके बाद भी अब तस्कर बाइक में चिरान लकड़ी को ढोने लगे हैं। पाली व पसान रेंज की संयुक्त टीम ने लाफा से चैतुरगढ़ मार्ग पर एक बाइक सवार को लकड़ी ले जाते दौड़ाया तो वह बाइक और लकड़ी छोड़ भाग गया। वन विभाग ने बाइक सहित 9 नग चिरान लकड़ी बरामद किया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी केएन जोगी, पसान परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र चौहान अपनी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार लकड़ी को लोड कर जाते दिखा। लाफा से चैतुरगढ़ पहुंच मार्ग पर वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी । जब अधिकारियों ने पीछा किया तो वह बाइक व लकड़ी को छोड़कर भाग निकला। साथ में चाबी भी ले गया। बाइक के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। डीएफओ शमा फारुकी ने वन मंडल के सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त बढ़ाने कहा है। वनांचल क्षेत्रों में भी वन विभाग ने बैरियर लगाया है। इसी वजह से लकड़ी तस्कर बाइक का सहारा लेने लगे हैं।

Spread the word