December 23, 2024

रोड सेफ्टी वाहन को एस पी भोजराम पटेल ने दिखाई हरी झंडी

यातायात बाधित करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

कोरबा 31 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा, भोजराम पटेल द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा से रोड सेफ्टी वाहन रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने यातायात के अधि/कर्मचारियों को शहर में यातायात को दुरूस्त करने एवं व्यापारियों द्वारा अपने दुकान के सामने सामान लगा देते है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। मेन रोड में अपने दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों को साईड में पार्किग ना कर रोड में खडी कर देते है। जिसके विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रोड सेफ्टी वाहन रवाना करने का उद्देश्य जिले में हो रहे सड़क दुर्धटना को रोका जा सके। यातायात सेफ्टी एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं। रोड सेफ्टी वाहन का उद्देश्य आम जनताओं के मध्य जाकर यातायात के नियमों का पालन करवाना मुख्य उद्देश्य है। सड़क यातायात में मौत या जख्मी होना बहुत बड़ी परेशानियों में से एक है। एक्सीडेंट को कैसे रोका जा सके। इसके लिए कोरबा पुलिस लगातार कार्य कर रही है।

रोड सेफ्टी वाहन को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, शिवचरण परिहार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, हरीश टाडेकर, निरीक्षक यातायात, निरीक्षक एस. एस. पटेल, पुलिस कार्यालय कोरबा, उनि नंदलाल राठिया, पुलिस कार्यालय कोरबा सुबेदार भुवनेश्वर कश्यप यातायात एवं यातायात के अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस कार्यालय कोरबा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the word