December 23, 2024

बस की ठोकर से बाइक सवार कोटवार सहित दो की मौत

कोरबा 1 सितंबर। बीमार बेटे के लिए दवा लेने बाइक में कोरबा जा रहे कोटवार और उसका साथी को बस ने ठोकर मार दी। घटना में दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम फुलसर निवासी व कोटवार देवन दास पिता शिवरतन दास 35 वर्ष का सबसे छोटा बेटा का इलाज के एक अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोटवार अपने गांव के ही निवासी व साथी रोशन सिंह नेटी पिता सुहाग सिंह नेटी 20 वर्ष के साथ कोरबा जाने के लिए बाइक से फुलसर से रवाना हुआ। दोपहर करीब 2.30 तानाखार के आगे लुइसा पेट्रोल पंप के पास कटघोरा से अंबिकापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा बस सीजी 12 एक्स 0356 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चालन करते हुए बाइक को ठोकर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम स्थल पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि एक सप्ताह पहले इसी जगह पर एक कार-बस हादसा में मरवाही विधायक के इंजीनियर पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुनः हुई इस दुर्घटना ने कटघोरा-बांगो के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the word