July 4, 2024

पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020-21 एवं बजट वर्ष 2021-22 सर्वसम्मति से पारित

कोरबा 3 सितम्बर। नगर पालिक निगम केारबा के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020-21 एवं बजट वर्ष 2021-22 को निगम की साधारण सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया, वहीं शेष अन्य प्रस्तावों को भी सदन द्वारा पारित किया गया।

सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी की अध्यक्षता एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद व आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में निगम की साधारण सभा की बैठक आज प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पालिक निगम कोरबा के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020-21 एवं बजट वर्ष 2021-22 को सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु वार्षिक भाडा मूल्य व सम्पत्तिकर की दरों को यथावत रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, वहीं बरबसपुर डम्पिंग यार्ड में लिगेसी वेस्ट के निष्पादन, नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत वार्ड क्र. 09 बरबसपुर कोरबा में नए ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण तथा निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित चौक तिराहा के नामकरण के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव भी सदन द्वारा पारित किए गए, वहीं नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना के संबंध में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा सदन के समक्ष लाया गया प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत एवं पारित किया गया, वहीं मेयर इन काउंसिल द्वारा वित्तीय प्रस्ताव सूचनार्थ सदन के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

पार्षदों के प्रशिक्षण का सुझाव- पार्षद श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने निगम के पार्षदों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों, नगर पालिक निगम अधिनियम के प्रावधानों, शासन के नियमों, योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु कार्यशाला के आयोजन एवं उन्हें प्रशिक्षण देने का सुझाव रखा गया। मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री संतोष राठौर, नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल सहित अन्य पार्षदों ने इसका समर्थन किया। वहीं पार्षद श्री दिनेश सोनी ने पार्षदों का स्वास्थ्य बीमा कराए जाने का अनुरोध किया, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा पार्षदों को प्रशिक्षण देने हेतु कार्यशाला के आयोजन तथा पार्षदों का स्वास्थ्य बीमा कराए जाने के सुझाव का स्वागत किया गया।

Spread the word