December 23, 2024

आयुक्त ने किया मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर का निरीक्षण

यूनिट शिविर की व्यवस्थाओं को देखा, मरीजों से चर्चा की, बेहतर रूप से शिविर संचालन के दिए निर्देश

कोरबा 3 सितम्बर। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने वार्ड क्र. 20 आरामशीन बस्ती में पहुंचकर वहां पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित किए जा रहे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर का निरीक्षण किया। शिविर की व्यवस्थाओं को देखा, जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया, इलाज कराने आए मरीजों से चर्चा की, यूनिट में दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तथा बेहतर रूप से शिविर संचालन के संबंध में अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन किया।

यहांॅ उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही हैं। मोबाईल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्लम बस्तियों में पहुंच रही है तथा इन यूनिटों के माध्यम से श्रमिकों की निःशुल्क जांच व उनकी विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने वार्ड क्र. 20 आरामशीन में संचालित किए जा रहे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया, यूनिट की व्यवस्थाओं को देखा, जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा वर्तमान में कितने प्रकार की जांच की जा रही है एवं कौन-कौन सी दवाईयांॅ यूनिट में उपलब्ध है, इनकी बिन्दुवार जानकारी ली, यूनिट डॉक्टर व स्टाफ ने बताया कि वर्तमान में 41 प्रकार की जांच की सुविधा तथा 93 प्रकार की दवाईयांॅ भी यूनिट में उपलब्ध हैं। आयुक्त श्री शर्मा ने यूनिट शिविर में अपनी जांच व इलाज हेतु पहुंचे श्रमिकों से चर्चा की, उनकी बीमारी एवं यूनिट शिविर में किए गए इलाज की जानकारी ली।

डॉक्टर व स्टाफ निर्धारित डेऊस पहने- मोबाईल मेडिकल यूनिट के निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री शर्मा ने डॉक्टर व स्टाफ द्वारा एप्रेन व निर्धारित डेऊस न पहने जाने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए योजना के नोडल अधिकारी श्री ए.के. शर्मा को निर्देश दिए कि मोबाईल मेडिकल यूनिट में पदस्थ डॉक्टर व समस्त स्टाफ निर्धारित डेऊस कोड का अनिवार्य रूप से पालन करें, यह सुनिश्चित किया जाए ताकि यूनिट शिविर में जांच व इलाज हेतु आने वाले नागरिकों को डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की स्पष्ट पहचान प्राप्त हो सके तथा उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हों।

अब तक 1719 शिविरों में 97435 का इलाज – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा में पहली मोबाईल मेडिकल यूनिट 06 नवम्बर 2020 को पहुंची थी तथा वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में प्रथम शिविर लगाकर श्रमिकों की निःशुल्क जांच व उनकी बीमारियों का निःशुल्क इलाज प्रारंभ किया गया था। निगम क्षेत्र में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से अब तक स्लम बस्तियों में 1719 एम.एम.यू. शिविर आयोजित किए जा चुके हैं तथा इन शिविरों के माध्यम से 97435 मरीजों का निःशुल्क जांच व उनकी विभिन्न बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है।

Spread the word