कोरबा में देवभोग दुग्ध प्लांट स्थापित हो.-सिन्हा
कोरबा 3 सितम्बर। ससामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को एक पत्र लिखकर कोरबा में देवभोग सहकारी दुग्ध प्लांट स्थापित करने की मांग की है ताकि कोरबा व जांजगीर जिले में पशु पालकों, किसानों तथा आम जनता को शुद्ध दूध की आपूर्ति व रोजगार मिल सके।
सिन्हा ने आगे बताया कि देवभोग सहकारी दुग्ध प्लांट प्रदेश में गरियाबंद एबिलासपुर,जगदलपुर, रायगढ़ जिलों में स्थापित है लेकिन कोरबा व जांजगीर जिले में वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां अनुसूचित जनजाति एअनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग सहित गरीबों की संख्या अधिक होने के कारण रोजगार की महती आवश्यकता है इस अवसर को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों तथा पशु पालकों को रोजगार को बढ़ावा देने के साथ गरीब परिवारों को काम तथा आम जनता को शुद्ध गौ रस दुग्ध की आपूर्ति हो सके, इसलिए आवश्यक है कि देवभोग सहकारी दूध प्लांट कोरबा में स्थापित किया जाए। बिलासपुर से कोरबा जांजगीर दूध लाने में वाहन खर्च की बचत होगी जिससे आम जनता को कम दरों पर दूध की आपूर्ति हो सकेगी इसलिए देवभोग दुग्ध प्लांट कोरबा व जांजगीर जिले के लिए वरदान साबित होगी।