December 23, 2024

नेताप्रतिपक्ष एवं समस्त विपक्षी पार्षद विरोध में काली पट्टी बांध सदन में पहुचे

कोरबा 3 सितम्बर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आहूत हुई। जहां प्रवेश के साथ ही विपक्षी पार्षदों को पुलिस बल के द्वारा सत्ता पक्ष ने रोकने का प्रयास किया। सभी भाजपा दल के पार्षद नेता प्रतिपक्ष हितानंद की अगुवाई में हाथ में तख्ती लेकर एकाला पट्टा बांध करए विरोध में नारे लगाते हुए सदन में प्रवेश करने की कोशिश किए, लेकिन सत्ता पक्ष के द्वारा हर बार की तरह इस बार भी पुलिस को सामने कर दिया गया।

पुलिस दबाव के कारण भाजपा पार्षद दल अपने हाथ की तख्ती के फ्लेक्स को निकाल कर लहराते हुए सदन में प्रवेश किये, लगभग आधे घंटे विलंब से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। पहले एजेंडे में पार्षदों के प्रश्नों का जवाब एम आई सी के सदस्यों को देना था नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बढे हुए यूजर चार्ज एवं 24 घंटे जल उपलब्ध हो इससे संबंधित प्रश्न पूछा। एजेंडा क्रमांक दो में संपत्ति कर 21-22 वर्ष के लिए सामान रखने का प्रस्ताव आया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय है अतः वर्ष 21-22 के लिए संपत्ति कर को माफ करना चाहिए । एजेंडा क्रमांक 3 बरबसपुर के डंपिंग यार्ड के ठोस अवशिष्ट को डिस्पोज करने का एवं मात्र 3पॉइंट 3, परसेंट बिलो में ठेकेदार को ठेका आवंटन करने का प्रस्ताव आया, जिस का विरोध किया गया कि निगम की प्रचलित दर 15-20 परसेंट बिलों रहती है । वित्तीय नुकसान कोरबा निगम का हो रहा है अगर जबरदस्ती इस प्रस्ताव को लागू किया गया नेता प्रतिपक्ष ने कहा इसके विरोध में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को रोकने के लिए लोकायुक्त के पास और न्यायालय में मामला ले जाना भी पड़ा तो ले जाएंगे । एजेंडा क्रमांक 4 में बरबसपुर में नया ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य के संबंध में था जिसमें 6 निविदा कारों में से चार निविदा कार को इन्होंने रिजेक्ट कर दिया एवं 2 को पात्र मांन कर 2.2ः बिलों में ठेका दे दिया। यह भी निगम के प्रचलित दर से काफी उचे रेट में दिया गया?39 करोड़ की लागत के कार्य को केवल दो परसेंट बिलों में आवंटन किया गया जो कि 15 से 20 परसेंट बिलो में कार्य जाना था, निगम को वित्तीय नुकसान इसमें 7 करोड रुपए की पहुंचाई गई। जिसके लिए भी लोकायुक्त एवं न्यायालय में जाने की बात विपक्षी पार्षदों ने की । इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि सदन को किस प्रकार ट्रांसपोर्ट नगर की परिकल्पना है उससे विदित कराया जाए लेकिन बहुमत का आड़ लेकर दादागिरी पूर्वक प्रस्ताव को पारित करा लिया गया । अगले एजेंडे में बजट को पारित किया गया बजट में कोई भी नई चीज नहीं है।

Spread the word