December 23, 2024

आर्डर पर बनेगी विश्वकर्मा की प्रतिमाएं

कोरबा 3 सितम्बर। जिले में औद्योगिक संस्थानों के अलावा प्रतिष्ठानों में 17 सितंबर को राष्ट्रीय श्रम दिवस पर शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

कई कारणों से इस बार मूर्तिकारों के द्वारा केवल आर्डर पर ही प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। पिछली बार उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इसलिए वे किसी भी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं है। श्रम दिवस को लेकर अनेक स्थानों पर जरूरी तैयारी को लेकर बैठक की जा रही है। पिछले वर्ष एसईसीएल में एक स्थान पर विघ्रसंतोषियों की हरकतों से पूजा में काफी परेशानी पेश आयी थी। इस दौरान पूजा करने आये पुरोहित से मारपीट की कोशिश की गई थी। बाद में दांव उल्टा पड़ने पर कुछ लोग आजाक थाना पहुंच गए थे लेकिन वास्तविकता उजागर होने पर उनके हौसले पस्त हो गए।

Spread the word