December 23, 2024

कलचुरी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

कोरबा 5 सितंबर। कलचुरी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। मंचस्थ टीचरों द्वारा भगवान सरस्वति एवम राधाकृष्णन की फोटो पर पूजा अर्चना किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती मुक्ता जायसवाल ने कहा कि आज शिक्षक दिवस हैं। जो माता पिता एवं गुरु का सम्मान करते हैं उन बच्चों की जिंदगी का राह आसान हो जाता है।

स्कूल व्यवस्थापक शिवशंकर जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षक स्वयं जलकर दूसरो को प्रकाश देता है। हेमलता सिदार वाइज प्रिंसिपल, प्राथमिक प्रभारी लता कस्यप,नर्सरी विभाग प्रमुखअनिता चौबे ने भी शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उषा महन्त,साइमा,रिया पटले,रोहण अजगले,स्मिथ कौर,शनी यादव भाग लिए। कलचुरी शिक्षकण समिति एवं स्कूल की ओर से सभी टीचरों को एक एक उपहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रोशनी महंत एवम चांदनी अजगले एवं आभार व्यक्त मुक्ता जायसवाल ने किया।

Spread the word