December 23, 2024

हाथी प्रभावित क्षेत्र, मुआवजा को लेकर कटघोरा वन मण्डल चर्चा में

कोरबा 5 सितंबर। जिले के वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत पशान वन परिक्षेत्र में वन विभाग की कारस्तानी सामने आई है । यहां पर एक व्यक्ति को उपकृत करने के लिए उसके नाम पर मुआवजा के 6 प्रकरण बना दिए गए। हाथी प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए जो कुछ काम किया जा रहा है, अब उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में विभाग के एसडीओ ने सफाई देने के अंदाज में कहा कि इस मामले को कूट रचना से जोड़कर न देखा जाए।

प्रदेश के राजस्व जिला कोरबा के अंतर्गत आने वाले 2 वन मंडल में हाथियों की समस्या पिछले काफी समय से बनी हुई है वर्तमान में तिरालिस की संख्या में हाथियों का झुंड कटघोरा वन मंडल के भिन्न-भिन्न रेंज में विचरण कर रहा है हाथियों के द्वारा जनधन की नहीं बल्कि फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वन विभाग के एसडीओ एके बंजारा ने बताया कि हाथियों को खदेडऩे के लिए पश्चिम बंगाल के 1 जिले से हुल्ला पार्टी बुलाई गई है। वह अपने तरीके से हाथों को आवासीय क्षेत्र से खड़ेहने का काम करती है। एसडीओ बंजारा ने बताया कि हाथी से होने वाले नुकसान के मामले में वन विभाग प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का काम कर रहा है पसान क्षेत्र में एक व्यक्ति को हुए नुकसान के लिए छह मुआवजा प्रकरण बनाए जाने का काम वन विभाग ने किया। इस मामले में एसडीओ ने इस तरह से सफाई दी और मातहतों को बचाने की कोशिश की। एक तरह से हाथियों की समस्या कोरबा जिले के लिए आपदा बनी हुई है और इसे नियंत्रित करने का काम अवसर को भुनाने के तौर पर किया जा रहा है। सवाल यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी आखिर कैसे नही है।

Spread the word