ढाई लाख का चपत लगाकर किया दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 5 सितंबर। जान-पहचान बढ़ाने के साथ युवती को विवाह करने का झांसा देते हुए एक व्यक्ति ने उसे ढाई लाख की चपत तो लगाई ही, उसका दैहिक शोषण भी किया। बाद में वादे से मुकरने पर पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। कटघोरा पुलिस ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया।
कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी 28 वर्षीय गुरूचरण यादव निवासी घुईचुआ चैतमा के बारे में एक पीड़िता ने 2 सितंबर 2021 को पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके अनुसार वर्ष 2019 में सितंबर महिने में भाई के बिलासपुर में रहने के दौरान आना-जाना करती थी। उसी दौरान आरोपी से संपर्क हुआ। मोबाइल नंबर दिये जाने पर उनमें बातचीत शुरू हो गई। यादव ने इसका फायदा उठाते हुए प्रेम मोहब्बत और शादी करने की बात के आधार पर पीड़िता को झांसे में ले लिया। उसके द्वारा आटो पार्ट्स दुकान खोलने के लिए ढाई लाख रूपये ले लिये गये। इसके अलावा पीड़िता दैहिक शोषण भी किया जाता रहा। बाद में आरोपी ने विवाह करने से इंकार कर दिया। जिस पर पीड़िता ने पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। 376 आईपीसी के इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी। एसडीओपी ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी का लोकेशन कटघोरा में मिलने पर निवास स्थल पहुंचकर गिरफ्तारी की गई। एसडीओपी की रणनीती से यह काम संभव हुआ। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक ललित नेगी के अलावा पुलिस कर्मी नसीरूद्दिन और मुकेश सारथी ने खास भूमिका निभाई।