December 23, 2024

नशे में धूत प्लेसमेंट कर्मी ने मचाया हंगामा

कोरबा 5 सितंबर। नगरपालिका परिषद में उस वक़्त जमकर हंगामा हुआ जब एक प्लेसमेंट कर्मी शराब के नशे में धुत्त होकर दफ्तर पहुंचा। लडख़ड़ाते हालात में दफ्तर में दाखिल होते ही वह सीधे लेखापाल के चेम्बर में दाखिल हुआ और पैसे की मांग करने लगा।

लेखापाल लक्ष्मी जायसवाल ने जब पैसे देने से इनकार किया तो उसने उसके साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए झूमाझटकी का प्रयास किया। इसके बाद वह वहां मौजूद सभी पालिका कर्मियों पर बरस पड़ा और सबके साथ गाली गलौच किया। हंगामा और शोर सुनकर जब सीएमओ जेबी सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शराबी कर्मी भीमराज अजगले को दफ्तर से बाहर जाने और बाद में आने की समझाइस दी लेकिन नशे में धुत्त कर्मी ने उन्हें भी नही बक्शा और उनके साथ भी अश्लील गाली गलौच किया। कर्मियों ने जब उसे पकडऩे का प्रयास किया उसने उनसे मारपीट की कोशिश की। जैसे-तैसे वह कार्यालय से बाहर गया तब कर्मियों ने थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी से की। आरोपी भीमराज अजगले पिछले दो साल से प्लेसमेंट कर्मी के तौर पर पालिका में काम कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के बाद उक्त आदतन शराबी कर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है।

Spread the word