भुगतान को लेकर ड्राईवर और साथियों ने ट्रांसपोर्टर से की मारपीट
कोरबा 6 सितंबर। कोसाबाड़ी क्षेत्र के आवास पर क्रमांक 24, निवासी सूरज सिंह और उसके परिजनों के साथ पांच युवकों ने बदतमीजी की। बीच-बचाव करने आए परिजनों से भी धक्का-मुक्की की गई भुगतान जल्दी करने की बात को लेकर इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष ने रामपुर पुलिस चौकी में मामले की लिखित शिकायत की है और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
कोसाबाड़ी निवासी स्व.बीएन सिंह के पुत्र सूरज सिंह 42 वर्ष को आज कड़वा अनुभव हुआ। ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले सूरज के यहां कई लोग चालक के तौर पर काम कर रहे हैं। नियम के तहत हर महीने 10 से 15 तारिख को उन्हें वेतन दिया जाता है। ट्रांसपोर्टर को चपत न लगे, इसके लिए निगरानी सख्त की गई है। जानकारी के अनुसार अनुसार चालक जुनैद और उसका भाई भी यहां पर काम पर है। पिछली रात 8.30 बजे इनमें से एक ने फोन पर 5 हजार रूपए एडवांस मांगे जिस पर अगले दिवस देने की बात कही गई। इसी बात को लेकर चालक ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। इसी के साथ काम पर नहीं आने की बात कहने पर उसे ट्रासंपोर्टर ने तत्काल मना कर दिया। बाद में उसके एक अन्य भाई ने फोन कर बात को संभालने की कोशिश की। जिस पर सोमवार का विकल्प दिया गया था। इसके उल्टे जुनैद, साजिद सहित 5 लोग सुबह 10 बजे साजिद के कोसाबाड़ी मकान पहुंच गए और भुगतान को लेकर शोरगुल करने लगे। इनमें से 4 को पीड़ित जानता है, जबकि एक व्यक्ति अन्य है। मामला देख सूरज की मां ने उन्हें शांत रहने कहा तो मौके पर ही गाली गलौच शुरू कर दी। कुछ देर में जब सूरज बाहर आया तो उससे मारपीट की गई। इस दौरान सूरज की मां, भतीजी और बालक से भी उक्त लोगों ने धक्का मुक्की की। घटना में इन सभी को चोटें आयी है। हो हल्ला बढ़ने और आसपास के लोगों की हलचल देखते हुए संबंधित लोग यहां से भाग खड़े हुए। पीड़ित पक्ष ने परिजनों के साथ रामपुर चौकी पहुंचकर घटनाक्रम की लिखित शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।