December 23, 2024

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गौरव जैन ने हासिल किया गोल्ड मेडल

कोरबा 6 सितंबर। पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा 4 एवं 5 सितंबर 2021 को आयोजित दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 के जूनियर वर्ग में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जैन के सुपुत्र गौरव जैन ने पचासी किलो वेट उठाकर जूनियर वर्ग में कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

गौरव जैन को जूनियर वर्ग की इस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मिले गोल्ड मेडल पर जहां कोरबा जिले के खेल प्रेमियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, तो वही गौरव जैन ने भी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों एवं अपने खेल प्रशिक्षकों को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है। वही गौरव जैन के पिता समाजसेवी सुनील जैन ने कहा है कि उनका पूरा परिवार विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भागीदारी करता हैए, एवं पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी उनके सुपुत्र ने यह सफलता हासिल कर कोरबा जिले को गौरवान्वित किया ह, एतथा सुनील जैन ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष लखपति सिंदूर, प्रदेश सचिव उदल कुमार बाल्मीकि एवं राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष ब्रह्म तिवारी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Spread the word