December 23, 2024

अग्रसेन शिक्षण समिति ने शिक्षकों का किया सम्मान

कोरबा 6 सितंबर। श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस पावन अवसर पर शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल, सचि राजेश केडिया, उपाध्यक्ष गजानंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, कुंजबिहारी अग्रवाल सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नारायण अग्रवाल के गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती व अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना की गई व सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।

शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल ने कहा कि शिक्षकों को कर्मठ परिश्रम करते हुए विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य एसएम अली ने शिक्षक के महत्व एवं उनकी कार्यशैली कैसी होनी चाहिए उस पर प्रकाश डाला। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने उदबोधन व्यक्त किये व एक शिक्षक की भूमिका कैसी होनी चाहिए उस पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्य को शिक्षण समिति की ओर से अमूल्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सचिव राजेश केडिया ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि पाठशाला एवं विद्यार्थी का गहरा संबंध होता है। क्योंकि वहीं से वे अनुशासन एवं संस्कारों की माला का गठन करते है। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को वटवृक्ष बनने की प्रेरणा दी। अंत में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्वलपाहार पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread the word