December 23, 2024

पॉवर कंपनी में अब लाइन परिचारकों का तीन हजार पदों पर होगी भर्ती

कोरबा 7 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने परिचारक लाइन के पदों को दोगुना कर दिया है। कंपनी ने संशोधित विज्ञापन जारी किया है जिसमें 3000 पदों पर सीधी भर्ती के लिये आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। पहले केवल 1500 पद विज्ञापित किये गये थे। छत्तीसगढ़ बनने के बाद बिजली विभाग में पहली बार एक साथ इतने पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी। इसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की भर्ती की जाएगी। इसमें 10 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 20 सितंबर 2021 तक जमा किये जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में अब 3000 लाइन परिचारक की भर्ती होगी, पहले 1500 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में सर्वाधिक 2434 परिचारकों की भर्ती की जाएगी। बस्तर क्षेत्र में 261 और सरगुजा क्षेत्र में 305 पदों पर नियमित भर्ती होगी। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में वहां के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। इससे आदिवासी अंचल के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकेगी। जबकि रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव के पदों के लिए छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के मूल निवासी आवेदन भर सकेंगे। राज्य शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 334 पद, अनुसूचित जनजाति के लिये 813 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 479 पद आरक्षित होंगे। शेष 1374 पद अनारक्षित होंगे।

लाइनमेन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदा कर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जा रहा है। आवेदन शुल्क, पात्रता, स्टायपेंड, कार्य एवं दायित्व, उम्र सीमा एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी पावर कंपनी की बेवसाइट पर देखी जा सकेगी। आवेदन केवल आनलाइन ही जमा किये जा सकेंगे।

Spread the word