December 23, 2024

जिला पंचायत के उद्यान में किया गया पौधरोपण

कोरबा 7 सितंबर। जिला पंचायत परिसर में स्थित उद्यान में सोमवार को श्रीमति प्रीति कंवर,श्रीमती कमला देवी राठिया जिला पंचायत सदस्य एवं श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत कोरबा ने पौधरोपण करके पर्यावरण संवर्धन का सन्देश दिया।

श्रीमती रानू साहू कलेक्टर कोरबा ने विगत दिनों निर्देशित किया था कि कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया जाये, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनप्रतिनिधियों एवं जिला पंचायत के अधिकारियो द्वारा फलदार आम्रपाली आम के पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही बेल के पौधे भी लगाये गये, श्री टी आर दिनकर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी ने बताया कि आम्रपाली हाइब्रिड प्रजाति के पौधे हैं जो कि एक वर्ष में ही फल देने लगते हैं। इस अवसर पर श्री बी पी भारद्वाज,श्रीमती वंदना गवेल परियोजना अधिकारी जिला पंचायत,श्री निशांत पाण्डेय लेखाधिकारी जिला पंचायत सहित कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word