November 7, 2024

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों का सम्मान कर खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार

कोरबा 7 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप फाउंडेशन कोरबा ने शिक्षकों का सम्मान किया और साथ ही फुटबॉल एक बड्डी के खिलाडियों को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर के पाण्डेय, धर्मलाल यादव, के एस ठाकुर, चन्द्र पाल यादव, अजय प्रताप को श्रीमद्भागवत गीता और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग में विभिन्न पदो पर रहे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.के.पाण्डेय ने कहा शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है।

सरस्वती शिशु मंदिर प्रगति नगर के पूर्व प्राचार्य धर्मलाल यादव ने कहाँ भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, और शिक्षक हमे सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। फाउंडेशन के पदाधिकारी सागर सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं खिलाड़ियों को खेल आयोजन के माध्यम से प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा सके गौतम राजपूत, प्रताप सिंह, विक्की ठाकुर,राधेश्याम सिंह, जनक राजपूत, मोंटू राजपूत, वत्सल सिहं, नवीन सिंह, रवि कुमार, कमल नारायण, सुरेन्द्र उपस्थित रहे।

Spread the word