December 23, 2024

गड्ढे में गिरी बाइक, महिला की मौत

कोरबा 7 सितंबर। पसान थाना क्षेत्र के अड़सरा इलाके में आवाजाही के दौरान बेकाबू होकर बाइक गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में पसान क्षेत्र की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पेंड्रा.गौरेला के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतका राम बाई बिरसमति अपने देवर के साथ 21 अगस्त को गांव जा रही थी। उसी दरम्यान बाइक की लापरवाही से हादसा हो गया। बाइक के गड्ढे में जा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी। पीड़िता को गौरेला.पेंड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां उसकी मौत हो गई। 6 सितंबर की रात्रि इस बारे में अस्पताल से पसान पुलिस को मेमो प्राप्त हुआ। थाना प्रभारी प्रहलाद साहू ने बताया कि 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग क्रमांक 84 कायम किया गया है। इस सिलसिले में 304 ए का प्रकरण भी कायम किया गया।

Spread the word