महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम का हुवा आयोजन

महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ ने वर्चुअल ऑन लाइन प्रांतीय सह योग प्रशिक्षण शिविर में “त्रिदोष और हमारी प्रकृति से सुस्वास्थ्य” पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। पतंजलि योगपीठ के आजीवन सदस्य चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि त्रिदोष अनुसार प्रकृति निर्धारण तथा प्रकृति अनुसार आहार-विहार से सुस्वास्थ्य पाने के उपाय क्या हैं। उन्होंने कहा कि त्रिदोष को संतुलित रखकर ही हम निरोगी रह सकते हैं और प्रकृति अनुसार आहार-विहार न करना रोगोत्पत्ति का मूल कारण है।
इस वर्चुअल सह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में पतंजलि महिला योग समिति की छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी सदस्या हेमलता साहू, कोरबा जिला प्रभारी एस लक्ष्मी मूर्ति, महासमुंद से पूनम पटले, ममता प्रधान, बलौदा बाजार से राजेश्वरी बघेल, खुमेश्वरी वर्मा, रायगढ़ से शर्मिला नायक, बिलासपुर से संतोषी यादव, रश्मि श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी कोरबा जिला विंद्रा चौहान एवं योग शिक्षिका आशा सोनी के अलावा प्रशिक्षार्थी सुनीता, जया, उपासना, स्वाति, मीनू, नम्रता, सीमा के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में सह योग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही माताएं एवं बहने विशेष रूप से उपस्थित रही।