December 23, 2024

मनमाने ढंग से रीडिंग कर उपभोक्ता को भेजा 23 हजार का बिल

कोरबा 7 सितंबर। बिजली वितरण कंपनी के द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल भेजने की घटनाएं सामने आ रही है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया। विद्युत मीटर में 8 यूनिट की खपत दर्शित होने के बावजूद कंपनी ने उपभोक्ता को 2100 यूनिट का बिल भेज दिया। अब उसे भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उपभोक्ता ने कहा कि बिजली कंपनी को फर्जी बिल भेजने से बचना चाहिए।

तुलसी नगर जोन कार्यालय के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर कुंआभट्टा में उपभोक्ता शैल खरे पति संतोष खरे की दुकान है। पिछले वर्ष इसे कंपलीट किया गया और आवेदन देने के साथ 24 दिसंबर 2020 को विद्युत कनेक्शन संख्या 1008254681 यहां पर लगाया गया। संतोष खरे ने बताया कि कई कारणों से दुकान का संचालन अब तक शुरू नहीं किया जा सका। इसलिए बिजली की खपत यहां पर नहीं है। 6 सितंबर की स्थिति में विद्युत मीटर कुल 8 यूनिट की खपत दिखा रहा है, जबकि स्पाट रीडिंग करने वाले व्यक्ति ने 2100 यूनिट की संख्या नोट कर ली। इस आधार पर बिजली कंपनी के द्वारा उपभोक्ता को 23 हजार 510 रूपए का भुगतान चेक से 10 सितंबर और नगद के रूप में भुगतान करने को कहा है। खपत की पूर्व जानकारी लिखित रूप से रखने पर संतोष खरे ने इस मनमानी को पकड़ा और वर्तमान में प्राप्त बिजली बिल के साथ बिजली कंपनी को शिकायत की। इसमें बताया गया कि किस तरीके से उपभोक्ताओं के साथ गड़बड़ी कर राजस्व अर्जन की कोशिश की जा रही है। आर्थिक समस्याओं के दौर में ऐसे प्रयासों से बचने और उपभोक्ताओं को वास्तविक बिल भेजने की बात उपभोक्ता ने प्रत्र में कही है।

Spread the word