December 23, 2024

ग्रामीणों ने किया कार्रवाई का विरोध, तोड़ी गाड़ी का कांच

कोरबा 7 सितंबर। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने और बेचने का काम धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए मौके पर जाने वाली आबकारी की टीम मुश्किल में फंस रही है। मुरली गांव में ऐसी ही घटना पिछली रात हो गई। स्थिति यह बनी की हरदीबाजार पुलिस को वहां जाकर सबकुछ सामान्य करना पड़ा।

हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि आबकारी का अमला अवैध शराब पकडऩे इस गांव में उपनिरीक्षक सोनल अग्रवाल के साथ आया था। मौके पर 40 लीटर शराब मिली। इस दौरान गांव के लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने के साथ अधिकारी की गाड़ी का कांच तोड़ दिया। कथित रूप से दुर्व्यव्हार भी किया गया। 15 लोगों की भूमिका इस मामले में रही। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है और खोजबीन की जा रही है।

Spread the word