छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सीनियर आई पी एस का भतीजा, फांसी पर झूला: सुसाइड नोट में लिखा यह कारण Markanday Mishra July 17, 2020 दुर्ग 17 जुलाई । वरिष्ट आई पी एस और अतिरिक्त परिवहन आयुक्त टी आर पैकरा के भतीजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम आकाश पैकरा हैं जो भिलाई में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है।आशीष पैकरा (17) अपने चाचा टीआर पैकरा के बंगले 14/32 में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। आज सुबह मृतक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आज सुबह छह बजे ही उसे बंगले में अखबार पढ़ते हुए देखा गया था। इसके कुछ देर बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बंगले में तैनात आरक्षक ने आशीष को फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी टीआर पैकरा और भिलाई पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और छात्र के शव को उसके गृहग्राम बागबहार के लिए भेजा गया।शव के पास से भिलाई नगर पुलिस को दो पन्नाों का सुसाइड नोट मिला है। मृतक ने इस नोट में लिखा है कि “बहुत दिनों बाद आज हिंदी लिखने का मन हो रहा है, लेकिन बहुत ज्यादा कुछ नहीं लिख सकता… अलोन।” मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता है। मेरा कॅरियर बर्बाद हो चुका है और सिर्फ पैसा बर्बाद हो रहा है। इसलिए अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं।” Spread the word Continue Reading Previous कोरोना का कोहराम, नियमों का पालन करो नहीं तो भरना होगा भारी जुर्मानाNext संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार बिलासपुर आगमन पर तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह का हुआ शानदार स्वागत Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ देव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को Admin November 13, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी Admin November 9, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024