संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार बिलासपुर आगमन पर तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह का हुआ शानदार स्वागत

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने उन्हे संसदीय सचिव बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री डॉ चरणदास महंत के प्रति आभार जताया। और कहा कि मुझे महिला,बाल विकास और समाज कल्याण मंत्रालय के साथ सम्बद्ध किया गया है। इस विभाग में गरीब,महिलाओ और बच्चों के लिए बहुत सारी योजनांए हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वन हो और सही लोगों को उसका लाभ मिले। सम्मान समारोह में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,महापौर रामशरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,शहर अध्यक्ष सीमा पांडेय ने भी अपना विचार रखा । मंचस्थ प्रदेश सचिव आशीष सिंह,पूर्व विधायक देव चरण मधुकर,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेई,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह ,शंकर सिंह परिहार अनिता लव्हात्रे,आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया जबकि और आभार प्रदर्शन निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन किया।
