December 23, 2024

पवन अध्यक्ष व अजय सचिव नियुक्त

कोरबा 8 सितंबर। पूर्व की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा कटघोरा का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पवन अग्रवाल उपाध्यक्ष संजय गोयल व कोषाध्यक्ष अरविंद मित्तल को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया व सचिव पद के लिए मतदान प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न कराया गया।

जिसमें समाज के स्थानीय सदस्यों के अलावा तानाखार पोंडी गुरसिया बांधापारा जटगा ढेलवाडीह सुतर्रा राजकम्मा चैतमा पाली आदि स्थानों से अग्रवाल समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सचिव पद के लिए दोनों प्रत्याशी अजय गर्ग व हितेश अग्रवाल के बीच चुनाव अधिकारी सुरेश केडिया, गोपाल मित्तल, संतोष अग्रवाल के द्वारा चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई इस चुनाव में कुल 259 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमे से अजय गर्ग को 185 व हितेश अग्रवाल को 70 मत प्राप्त हुए जबकि 4 मत रिजेक्ट हुए। इस प्रकार से अजय गर्ग 115 मतों से विजयी हुए, सदस्यों ने अपने अपने मतों का प्रयोग करते हुए चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्व सम्पन्न कराया गया। तत्पचात नवयुवक मंडल युवाओं मध्य परिचर्चा हुई इसके पश्चात अध्यक्ष पीयूष गर्ग, उपाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल, लव अग्रवाल सचिव निखिल सिंघल कोषाध्यक्ष आदेश अग्रवाल निर्वचित हुए, सभी नए पदाधिकारियों को अग्रवाल सभा कटघोरा ने बधाई दिए।

Spread the word